Muzaffarnagar में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेग

Muzaffarnagar में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेग
मुजफ्फरनगर ( यूपी ): मुजफ्फरनगर में वर्मा पार्क स्थित चौधरी चरण सिंह भवन पर जनपद जाट महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने जैसे दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, समाज में फैली नशे की प्रवृत्ति, मृत्यु भोज सहित आदि विषयों पर चर्चा हुई। इस बैठक में जनपद जाट महासभा द्वारा प्रत्येक वर्ष जाट समाज के मेधावी छात्र और छात्राओं को सम्मानित करने के लिए होने वाले कार्यक्रम पर भी विशेष चर्चा हुई जिसमें सर्व सहमति से 28 सितंबर 2025 की तारीख जाट समाज के मेधावी छात्र व छात्राओं के अलंकरण समारोह हो के आयोजन की तिथि पर विचार किया गया। इस मौके पर जनपद जाट महासभा के अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने बताया कि समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए अलंकरण समारोह आयोजित होगा जिसमें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाई स्कूल के छात्रों को 80% और इंटरमीडिएट के लिए 75% सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड के छात्र-छात्राओं में हाई स्कूल के लिए 90% और इंटरमीडिएट के लिए 85% और उससे अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी समाज के छात्र-छात्राओं द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र को सम्मानित करने का कार्यक्रम है। कार्यक्रम में जनपद जाट महासभा मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष धर्मवीर बालियान, ओमकार अहलावत, जयवीर सिंह, विनीत बालियान, राकेश बालियान, राधेश्याम बालियान, सुंदरपाल सिंह, केडी वर्मा, यशपाल सिंह, नरेंद्रपाल सिंह सहित जनपद जाट महासभा के पदाधिकारी और संरक्षक गण मौजूद रहे। #Muzaffarnagar #JatMahasabha #Students