IND-PAK मैच को लेकर दिए Uddhav Thackeray के बयान पर Raju Waghmare ने किया

IND-PAK मैच को लेकर दिए Uddhav Thackeray के बयान पर Raju Waghmare ने किया
मुंबई, महाराष्ट्र: शिवसेना प्रवक्ता राजू वाघमारे ने एशिया कप में भारत पाकिस्तान मैच को लेकर उद्धव ठाकरे द्वारा सरकार पर निशाना साधने के बाद उस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एशिया कप बड़ा टूर्नामेंट है और जब बड़ा टूर्नामेंट होता है तो आपको खेलना पड़ता है, ये कोई द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं हो रहा है। उद्धव ठाकरे जो बातें कर रहे हैं जब ऑपरेशन सिंदूर हो गया तो उस पर सवाल खड़े करने वाले उद्धव ठाकरे थे। ये लोग किस देशप्रेम की बात कर रहे हैं। वहीं वोट चोरी वाले आरोपों का ठाकरे बंधुओं द्वारा समर्थन किए जाने पर राजू वाघमारे ने कहा कि वोट चोरी हो ही नहीं सकती, न उद्धव ठाकरे बता सकते हैं, न राहुल गांधी बता सकते हैं। चुनाव की सूची को सुधारना चाहिए लेकिन वोट चोरी का फेक नैरेटिव चलाया जा रहा है। सुर्खियों में रहने के लिए इनके पास दूसरा कोई मुद्दा नहीं है। हम हमारी पार्टी को बढ़ा रहे हैं। वहीं राज ठाकरे की भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि जिसकी भूमिका स्थिर नहीं रहती वो आदमी घबराया हुआ रहता है। उसको अपने अस्तित्व के ऊपर विश्वास नहीं रहता इसीलिए वो इधर उधर दरवाजे टटोलने का काम करता है। #AsiaCup2025 #IndiaPakistanMatch #RajuWaghmare #UddhavThackeray #ShivSena #RajThackeray #MaharashtraPolitics #VoteChori