India  

Sangrur में मेधावी शिक्षकों ने भगवंत मान के आवास का कि

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 06:02s - Published
Sangrur में मेधावी शिक्षकों ने भगवंत मान के आवास का कि

Sangrur में मेधावी शिक्षकों ने भगवंत मान के आवास का कि

संगरूर, पंजाब: पंजाब के संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ मेधावी छात्रों का आक्रोश दिखाई दिया। मेधावी स्कूल के शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर संगरूर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के बाहर धरना दिया और बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। जब मेधावी शिक्षक मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर जाना चाहते थे, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया और मेधावी शिक्षकों के साथ धक्का-मुक्की भी की। मीडिया से बात करते हुए मेधावी शिक्षक ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी की सरकार को सत्ता में आए ढाई साल से ज़्यादा हो गए हैं, लेकिन उन्होंने मेधावी स्कूल शिक्षकों के बारे में कुछ नहीं सोचा। जब मैंने इस बारे में पंजाब के शिक्षा मंत्री से बात की, तो उन्होंने कहा कि मेधावी स्कूल के अध्यक्ष खुद भगवंत मान हैं और उनके पास मेधावी स्कूल शिक्षकों की मांगों को मानने का कोई अधिकार नहीं है। इसके साथ ही, जब वे मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलना चाहते थे, तो मुख्यमंत्री उन्हें समय नहीं दे रहे थे। मेधावी शिक्षकों की मुख्य मांग है कि उन्हें अन्य शिक्षकों की तरह नियमित किया जाए और सरकारी संस्थानों में स्थायी किया जाए। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आई थी, तो उन्हें उम्मीद थी कि हमारी लंबे समय से चली आ रही नियमित होने की मांग पूरी होगी, लेकिन आम आदमी पार्टी भी दूसरी सरकारों जैसी ही निकली। #SangrurProtest #PunjabTeachers #MeritoriousSchool #BhagwantMann #AAPGovernment #TeacherDemands #Regularisation #EducationCrisis #PunjabPolitics #TeacherProtest #AAPVsTeachers


You Might Like