India  

Rahul Gandhi को लेकर Kiren Rijiju के बयान पर Salman Khurshid ने दी प्रतिक्र

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 03:11s - Published
Rahul Gandhi को लेकर Kiren Rijiju के बयान पर Salman Khurshid ने दी प्रतिक्र

Rahul Gandhi को लेकर Kiren Rijiju के बयान पर Salman Khurshid ने दी प्रतिक्र

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि इस देश में संघीय ढांचे का बड़ा मसला है। राज्यों के अधिकार पर केंद्र कब्जा कर रहे हैं। यहां खतरा इस बात का है कि किस तरह चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की जाती है। सपा और टीएमसी द्वारा पीएम सीएम को हटाने वाले बिल पर बनी जेपीसी के बहिष्कार को लेकर सलमान खुर्शीद ने कहा कि जो हमने कहा उससे ज्यादा सख्त उनका नजरिया है। उनकी राय भी बहुत गंभीर और मजबूत राय है। इसके अलावा विदेश मंत्री जयशंकर के बयान पर कहा कि आपको पहले सोचना चाहिए था कि कहां पर किस बात से हमारे रिश्ते दूसरे देशों से खराब हो सकते हैं। सवाल इसका नहीं है, सवाल ये है कि कूटनीति में आप पहले से तैयारी करते हैं कि अगर ऐसा हो जाए तो हम उसके लिए तैयार हैं या नहीं हैं। सवाल ये है कि हमने इसकी तैयारी की या नहीं की। #SalmanKhurshid #KirenRijiju #FederalStructure #StateRights #CentralGovernment #OppositionVoice #JPCBoycott #SP #TMC #ForeignPolicy #SJaishankar #Diplomacy #IndianPolitics


You Might Like