India  

Ameesha Patel ने 'Kaho Na Pyaar Hain' से जुड़े लम्हों को शेयर कर Rakesh Roshan क

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 01:46s - Published
Ameesha Patel ने 'Kaho Na Pyaar Hain' से जुड़े लम्हों को शेयर कर Rakesh Roshan क

Ameesha Patel ने 'Kaho Na Pyaar Hain' से जुड़े लम्हों को शेयर कर Rakesh Roshan क

'कहो ना... प्यार है' से रातों-रात स्टार बनने वालीं एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने ये फिल्म साइन करने का जश्न डायरेक्टर राकेश रोशन और फिल्म के को-स्टार ऋतिक रोशन के साथ मनाया था। अमीषा ने उस यादगार शाम की दो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कीं हैं। इन तस्वीरों में अमीषा के साथ एक्टर ऋतिक रोशन और उनके पापा राकेश रोशन नजर आ रहें हैं। एक तस्वीर में वे दो ग्लास थामे नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में अमीषा, राकेश रोशन को कुछ खिलाती दिख रही हैं। पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने फिल्म 'कहो न प्यार है' के म्यूजिक का इस्तेमाल किया है। अमीषा ने तस्वीरें में व्हाइट कलर का टॉप वियर किया हुआ है और साथ ही कमर पर उन्होंने एक स्टाइलिश और शाइनी बेल्ट पहनी हुई है,जिसमें वे बेहद प्यारी नजर आ रहीं हैं। एक्ट्रेस ने तस्वीरों को इंस्टास्टोरी पर रीपोस्ट भी किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अमीषा साल 2023 में 'गदर 2' और साल 2024 में 'तौबा तेरा जलवा' में नजर आईं थी। #AmeeshaPatel #KahoNaaPyaarHai #RakeshRoshan #HrithikRoshan #BollywoodThrowback #DebutMovie #BollywoodMemories #SoniaForever #ThrowbackPics #RarePhotos #BehindTheScenes #BollywoodStars #MovieLaunch #OldBollywood #BollywoodActress #FilmIndustry #OnSetMoments #FilmyVibes #EmotionalPost #BlockbusterMovie #BirthdayWishes #LegendaryDirector


You Might Like

Related news from verified sources

Ameesha shares unseen pics from Kaho Naa... Pyaar Hai days

Ameesha Patel celebrated Rakesh Roshan's birthday with nostalgic photos. She shared images from the...
IndiaTimes - Published