National Unity Day पर BJP विधायक भगवान दास ने दी प्रतिक्रिया
Video Credit: IANS INDIA - Duration: 01:33s - Published

National Unity Day पर BJP विधायक भगवान दास ने दी प्रतिक्रिया
लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती पर देश के अलग अलग हिस्सों से उनके योगदान को लोग याद कर रहे हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत में 550 रियासतों को एकसाथ जोड़कर भारत बनाया है। मगर दीपावली के कारण पीएम मोदी ने 29 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी का आवाह्न किया था। हम लोग भी प्रधानमंत्री जी के आवाह्न पर रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। #bhagwandas #sardarpatel #nationalunityday #vallabhbhaipatel #pmnarendramodi