India  

AIMPLB के Shaheen Bagh वाले बयान पर Acharya Pramod Krishnam ने दी प्रतिक्रिय

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 02:39s - Published
AIMPLB के Shaheen Bagh वाले बयान पर Acharya Pramod Krishnam ने दी प्रतिक्रिय

AIMPLB के Shaheen Bagh वाले बयान पर Acharya Pramod Krishnam ने दी प्रतिक्रिय

गाजियाबाद, यूपी: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर वफ्फ संशोधन बिल पास हुआ तो पूरे देश को शाहीन बाग बना देंगे। इस धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि धमकी देने का काम आतंकियों का होता है, भारत किसी से नहीं डरता। भारत आईएसएस से नहीं डरता, भारत हिजबुल मुजाहिदीन से नहीं डरता, भारत खालिस्तानियों से नहीं डरता। आतंकवादियों से दहशतगर्दों से भारत ना डरा है, ना डरेगा। होली को हिंदू और मुसलमानों में नहीं बांटना चाहिए। होली हिंदुस्तान का त्यौहार है। होली पूरे हिंदुस्तान का त्यौहार है और जिसे होली से नफरत है उसे हिंदुस्तान से मोहब्बत कैसे हो सकती है। अगर हिंदुस्तान से मोहब्बत करनी है तो होली से नफरत करना छोड़ना होगा #allindiamuslimpersonallawboard #aimplb #holi2025 #waqfamendmentbill #shaheenbagh


You Might Like