Varanasi के Bhojpuri में PM Jan Aushadhi Kendra से लोगों को मिली सस्ती दवा
Video Credit: IANS INDIA - Duration: 03:37s - Published

Varanasi के Bhojpuri में PM Jan Aushadhi Kendra से लोगों को मिली सस्ती दवा
वाराणसी, यूपी: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र देशभर में लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। वाराणसी में हर वर्ग के लोगों को जन औषधि केंद्र का लाभ मिल रहा है। योजना के तहत लोगों को मेडिकल स्टोर के मुकाबले 10 से 90 प्रतिशत तक सस्ती दवाओं का लाभ मिल जाता है। इसके लिए लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद किया। वाराणसी के भोजपुरी में जन औषधि केंद्र के संचालक ने बताया कि यहां आने वाले ग्राहक पीएम मोदी का आभार जताते हैं। #JanAushadhiKendra #AffordableMedicines #Varanasi #PMModi #HealthcareForAll #GenericDrugs #PublicHealth