“चौतरफा घिरा पाकिस्तान…” भारतीय सेना के एक्शन प

“चौतरफा घिरा पाकिस्तान…” भारतीय सेना के एक्शन प
गुरुग्राम, हरियाणा: पूर्व मेजर जनरल जीडी बख्शी ने भारत की पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई पर बात की और एयर डिफेंस सिस्टम की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे भारत का एयर डिफेंस सिस्टम प्रभावशाली साबित हुआ है। उन्होंने पाकिस्तान के तख्तापलट पर भी बात की। जीडी बख्शी ने कहा, “हमारा एयर डिफेंस बहुत ही प्रभावी साबित हुआ है। कल 15 टारगेट पर पाकिस्तान ने अटैक करने की कोशिश की थी, कश्मीर से भुज तक, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। हमने आने वाले सभी खतरों को भांप लिया और हमारा वायु रक्षा ग्रिड अत्यधिक प्रभावी था। S-400 मिसाइलें 600 किलोमीटर तक के खतरों का पता लगा सकती हैं और उन्हें 400 किलोमीटर दूर से ही खत्म कर सकती हैं। दुश्मन का एक भी ड्रोन, मिसाइल या विमान हमारे हवाई क्षेत्र में घुसने में कामयाब नहीं हुआ। S-400 के साथ-साथ हमने आकाश, MR-SAM और बराक सिस्टम भी तैनात किए हैं, जो सभी अत्यधिक प्रभावी हैं। कल रात हमारी नेवी ने पाकिस्तान में कराची के परखच्चे उड़ा दिए, ये भारी उपलब्धि है क्योंकि हमने पाकिस्तान को चारों तरफ से घेर लिया है। BLA ने कल 14 पाकिस्तानी सैनिक मार दिए, पाकिस्तान चौतरफा घेरे में है और पिट रहा है। अब जनरल आसिम मुनीर का तख्तापलट होने वाला है और शहबाज शरीफ भी जाएंगे” #GDBakshi #IndianArmy #Pakistan