Karisma Kapoor ने दिखाया समर हीट को बीट करने का सबसे स्वीट

Karisma Kapoor ने दिखाया समर हीट को बीट करने का सबसे स्वीट
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर एंजॉय कर रही हैं समर वाइब्स एकदम रिफ्रेशिंग स्टाइल में। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज़ शेयर कीं, जहाँ वो एक जूसी स्लाइस ऑफ वॉटरमेलन के साथ पोज़ करती नज़र आईं। करिश्मा का ये अंदाज़ देखकर फैंस भी कह रहे हैं – ये है असली #SummerFeels!
फोटोज़ में करिश्मा एक पूल के पास बैठी हुई हैं, मैरून कलर का सूट पहने हुए, सॉफ्ट और ग्लोई मेकअप के साथ। एक फोटो में वो वॉटरमेलन एंजॉय कर रही हैं और दूसरी फोटो में कैमरे के लिए पोज़ दे रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “Watermelon Sugar #SummerFeels.” सिंपल और कूल अंदाज़ में करिश्मा ने दिखाया कि गर्मी का बेस्ट सॉल्यूशन। #KarismaKapoor #SummerVibes #BeatTheHeat #WatermelonLove #RefreshingFeels #PoolsideChill #StylishLook #GlowingMakeup #MaroonOutfit #BollywoodStyle #FruitGoals #InstaPost #SimpleJoy #CoolVibes #CelebrityLook #SummerMood #ChillScenes #BollywoodBeauty #TropicalVibes #SeasonalFruit