India  

Sushmita Sen का Black Armour में नया फोटोशूट, Insta पर शेयर की तस्वीर

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 01:42s - Published
Sushmita Sen का Black Armour में नया फोटोशूट, Insta पर शेयर की तस्वीर

Sushmita Sen का Black Armour में नया फोटोशूट, Insta पर शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व ब्यूटी क्वीन सुष्मिता सेन ने हाल ही में एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की, जिसमें वो एक ग्रेसफुल डॉल की तरह दिख रही हैं, ब्लैक साड़ी पहने हुए, एक ऐसा रंग जिसे वो अपना "आर्मर" कहती हैं। सुष्मिता ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वो एक स्टाइलिश ब्लैक साड़ी में पोज़ करती नजर आईं। ये साड़ी शीयर और फ्लोई फैब्रिक से बनी हुई थी, जिसमें सबटल रफल्ड बॉर्डर था जो लुक को और भी एलिगेंट बना रहा था। उन्होंने इसके साथ एक स्ट्रैपलेस और हेविली एम्बेलिश्ड ब्लाउज़ पहना था, जिसमें सिल्वर डीटेलिंग थी। अपने मेकअप लुक के लिए उन्होंने बोल्ड स्टाइल चुना – वेल-डिफाइंड आइब्रो, डार्क आई मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ। #SushmitaSen #BlackSaree #BollywoodBeauty #FashionIcon #GracefulLook #DollVibes #ElegantStyle #SheerSaree #RuffledBorder #StraplessBlouse #SilverDetailing #BoldMakeup #DarkEyes #NudeLips #IndianFashion #SareeLove #EthnicElegance #TimelessBeauty #GlamLook #InstaStyle


You Might Like

Related news from verified sources

Sushmita Sen says she celebrates colour black 'as an armour'


newKerala.com - Published