Malaysia में राजनीतिक दलों से मिला भारतीय सांसदों का ड

Malaysia में राजनीतिक दलों से मिला भारतीय सांसदों का ड
कुआलालंपुर ( मलेशिया ) – भारतीय सांसदों का डेलिगेशन आज मलेशिया में विभिन्न राजनीतिक दलों से मिला। इस दौरान डेलिगेशन ने राजनीतिक दलों से आतंकवाद के खिलाफ समर्थन मांगा और ऑपरेशन सिंदूर तथा पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को भी बेनकाब किया। इस दौरान डेलिगेशन के नेता संजय झा ने कहा कि बैठकें सकारात्मक रहीं और हमें सहयोगा का आश्वासन भी मिला। इसके साथ ही डेलिगेशन के सदस्य सलमान खुर्शीद ने कहा कि मलेशिया में हमें अच्छा रिस्पांस मिला है। #Sanjayjha #Salman Khurshid #Congress #Malaysia #Terrorism #AllPartyDelegation