दिल्ली की जामा मस्जिद में ईद-उल-अजहा पर जुटी भारी
Video Credit: IANS INDIA - Duration: 03:35s - Published

दिल्ली की जामा मस्जिद में ईद-उल-अजहा पर जुटी भारी
दिल्ली: दिल्ली की जामा मस्जिद में ईद-उल-अजहा के मौके पर नमाज़ अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। नमाज़ के दौरान माहौल भाईचारे से भरा रहा। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि यह त्योहार ईद के लगभग दो महीने और दस दिन बाद मनाया जाता है। इसका खास महत्व यह है कि इस दिन मुसलमान अपने विश्वास और भक्ति के प्रतीक के रूप में जानवरों की कुर्बानी देते हैं। #BakraEid2025 #Delhi #EidSecurity #IdgahNamaz #PeacefulEid #FestivalSafety #PoliceAlert #CCTVMonitoring #BakridCelebration