Delhi में झुग्गी पॉलिटिक्स, आमने-सामने हुई AAP और BJP
Video Credit: IANS INDIA - Duration: 01:55s - Published

Delhi में झुग्गी पॉलिटिक्स, आमने-सामने हुई AAP और BJP
दिल्ली: दिल्ली में अदालत के आदेश के बाद लगातार अवैध झुग्गियों को हटाया जा रहा है। इसी क्रम में आज कालकाजी स्थित भूमिहीन कैंप की झुग्गी बस्तियों को खाली करने का आखिरी दिन था। इसको लेकर वहां भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। आज दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी भी भूमिहीन कैंप पहुंची जहां पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया। वहीं आम आदमी पार्टी ने झुग्गियों को तोड़ने का जमकर विरोध किया। इस मुद्दे पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पहले ही कह चुकी हैं कि झुग्गियों को हटाने का आदेश कोर्ट ने दिया है और इसमें सरकार कुछ नहीं कर सकती है। #Delhi #Slums #Kalkaji #Aatishi #RekhaGupta #AAP #BJP #DelhiPolice