Heatwave के कारण Delhi के पर्यटन स्थलों पर कम हुई पर्यटकों
Video Credit: IANS INDIA - Duration: 01:19s - Published

Heatwave के कारण Delhi के पर्यटन स्थलों पर कम हुई पर्यटकों
दिल्ली – देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोग गर्मी के कारण घरों से कम निकल रहे हैं। इस कारण के दिल्ली के पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ लगातार कम होती जा रही है। पर्यटकों का कहना है कि बहुत गर्मी है, इस कारण से लोग पर्यटन स्थलों पर कम आ रहे हैं जिस कारण से टिकट काउंटर एकदम खाली हैं। वहीं इस प्रचंड गर्मी में बाहर घूमने निकले लोग जल्द से जल्द घर वापस जा रहे हैं। #Garmi #Summer2025 #Heatwave #Delhi #TouristPlace