Bihar में वोटर लिस्ट संशोधन पर जारी है रार, BJP का विपक्

Bihar में वोटर लिस्ट संशोधन पर जारी है रार, BJP का विपक्
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट संशोधन को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को इंडिया' गठबंधन के 11 दलों के नेताओं ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से मुलाकात की थी और अपना पक्ष रखा था। चुनाव आयोग की तरफ हालांकि इस मुद्दे पर फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन विपक्ष अपनी तरफ से आरोपों की बौछार कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी विपक्ष के नेताओं पर हमलावर है। #ElectionCommission, #चुनावआयोग , #IndiaAlliance, #इंडियागठबंधन , #CongressLeader, #कांग्रेसनेता, #AbhishekManuSinghvi