Patna के Paras Hospital में सनसनीखेज वारदात, जेल से आए कैदी को
Video Credit: IANS INDIA - Duration: 09:18s - Published

Patna के Paras Hospital में सनसनीखेज वारदात, जेल से आए कैदी को
पटना, बिहार: पटना का पारस हॉस्पिटल सनसनीखेज वारदात से दहल गया है। आपसी रंजिश के चलते जेल से आए कैदी चंदन मिश्रा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जिसमें चंदन मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विपक्ष ने नीतीश सरकार पर जंगलराज कायम करने का आरोप लगाया है। फिलहाल सभी आरोपियों की पहचान हो गई है।