India  

मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, नेताओं ने बता

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 03:57s - Published
मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, नेताओं ने बता

मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, नेताओं ने बता

सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र को लेकर केंद्र सरकार द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। जिसमें पक्ष और विपक्ष के नेता मौजूद रहे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विपक्षी दल के नेताओं ने अपनी बात रखी। जबकि सरकार ने मानसून सत्र को सुचारू रूप से चलाने की बात कही। इस बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इसकी जानकारी दी। जबकि विपक्ष के सांसदों ने अपने मुद्दों के बारे में बताया।  #Kirenrijiju, #allpartymeeting, #monsoonsession, #parliament, #allpartymeeting, #monsoonsession2025, #kirenrijijumeeting, #parliamentmonsoonsession, #governmentallpartymeet, #loksabhaSession #rajyasabhasession


You Might Like