"दुनिया की कोई ताकत भारत को नहीं दे सकती निर्देश..",

"दुनिया की कोई ताकत भारत को नहीं दे सकती निर्देश..",
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत-पाकिस्तान के सीजफायर पर दावे करते आ रहे हैं। लेकिन इस बीच भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जवाब दिया है। जगदीप धनखड़ के मुताबिक भारत के लोगों को किसी के नैरेटिव से प्रभावित नहीं होना चाहिए। दुनिया की कोई ताकत भारत को निर्देश नहीं दे सकती। भारत को पता है उसे अपने मामलों को कैसे संभालना है। अब उनके इस बयान पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एनडीए के नेताओं के मुताबिक जगदीप धनकड़ का दिया बयान सही है। जबकि विपक्षी नेता डोनाल्ड ट्रंप के बयान को याद दिला रहे हैं। #VicePresidentJagdeepDhankar #IndiaIndependence, #Sovereignty, #NationalDevelopment, #India'ssovereignty, #VicePresident #Dhankar, #IDEStrainees, #India'sforeignpolicy, #OperationSindoor #Donaldtrump