भुज में 25 साल बाद Amir Khan की वापसी, ‘Sitaare Zameen Par’ की स्पेशल

भुज में 25 साल बाद Amir Khan की वापसी, ‘Sitaare Zameen Par’ की स्पेशल
आमिर खान अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की खास स्क्रीनिंग के लिए एक बार फिर भुज के पास उस मशहूर गांव कुणारिया पहुंचे,जहां उनकी ऑस्कर-नॉमिनेटेड फिल्म 'लगान' की शूटिंग हुई थी। आमिर ने इस मौके को और भी खास बनाते हुए फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को स्कूल के बच्चों के साथ देखा। वहीं स्थानीय लोगों ने एक्टर का गर्मजोशी से स्वागत किया। आमिर खान प्रोडक्शंस में बनी इस फिल्म में उन बच्चों की कहानी है जो 'न्यूरोडाइवर्जेंट' हैं, यानी कि जिनकी सोचने और सीखने की प्रक्रिया सामान्य बच्चों से थोड़ी अलग होती है। बता दें, फिल्म में स्पेशल बच्चों ने काम किया है जो इस फिल्म को और भी स्पेशल बनाती है। #AamirKhan #TaareZameenPar #KhamariaVillage #Gujrat #Bollywood #FilmScreening #SpecialChildren #Neurodivergent #InclusiveEducation #BollywoodMovie #AamirKhanProductions #IndianCinema #FilmIndustry #BollywoodActor #SocialCause #Education #ChildrensRights #Inclusion #TaareZameenParScreening #AamirKhanForInclusion #BollywoodForSocialCause