IANS Exclusive Interview: कैसे हुई Avika-Milind की Love story की शुरुआत?

IANS Exclusive Interview: कैसे हुई Avika-Milind की Love story की शुरुआत?
मुंबई, महाराष्ट्र: हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की खबर से सबको चौंकाने वाली टीवी की मशहूर जोड़ी Actress Avika Gor और Entrepreneur Milind Chandwani आज (2 अगस्त) से शुरू हो रहे रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आने वाले हैं। ऐसे में IANS ने कपल से खास बातचीत की, और जाना इस शो में आने का फैसला उन्होंने कैसे लिया। साथ ही कपल ने अपनी लव लाइफ पर बात करते हुए बताया कि उनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई। इतना ही नहीं, बातचीत के दौरान कपल ने अपनी लव लाइफ से जुड़ी कुछ बातें भी शेयर की जिससे उनकी लव लाइफ शानदार बनी हुई है। #RealityShow #AvikaandMilindLoveStory #CelebrityCouple #AvikaandMilindEngagementNews