Bijnor के सरकारी स्कूल में शिक्षक पर लगा धार्मिक भेद

Bijnor के सरकारी स्कूल में शिक्षक पर लगा धार्मिक भेद
बिजनौर, यूपी: बिजनौर के एक सरकारी कंपोजिट स्कूल में धार्मिक भेदभाव और जबरन एक समुदाय की भाषा थोपने का गंभीर मामला सामने आया है। स्कूल में तैनात रहे शिक्षक मोहम्मद सलाउद्दीन पर स्कूल के हिन्दू बच्चों ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम शिक्षक द्वारा स्कूल में उन्हें जबरन उर्दू पढ़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उर्दू पढ़ने से मना करने पर शिक्षक द्वारा दूसरे समुदाय के छात्रों से उनकी पिटाई भी करवाई जा रही थी। ये मामला तब सामने आया जब स्कूल गेट के बाहर शिक्षक के विरोध करते हुए बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वायरल वीडियो में छात्र शिक्षक का विरोध और नारेबाजी करते नजर आए थे। स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का आरोप है कि अगर वे उर्दू नहीं पढ़ते तो शिक्षक उन्हें धमकाते हैं। #BijnorSchoolScandal #ReligiousDiscrimination #ForcedUrduImposition #ChildRights #LanguageCoercion #UPSchoolCrisis #StopBiasInSchool #JusticeForStudents