India  

Bhavnagar-Ayodhya साप्ताहिक ट्रेन को दिखाई गई हरी झंडी

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 07:42s - Published
Bhavnagar-Ayodhya साप्ताहिक ट्रेन को दिखाई गई हरी झंडी

Bhavnagar-Ayodhya साप्ताहिक ट्रेन को दिखाई गई हरी झंडी

भावनगर ( गुजरात ): गुजरात के भावनगर से अयोध्या के लिए साप्ताहिक ट्रेन को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री डॉ.

मनसुख मांडविया तथा केंद्रीय राज्य मंत्री निमुबेन बंभानिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस साप्ताहिक ट्रेन से भावनगर और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले रामभक्तों को अब अयोध्या में रामलला के दर्शन का अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय वर्चुअली जुड़े और अपनी शुभकामनाएं भी दीं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णवजी ने भावनगर अयोध्या, पुणे रीवा और रायपुर जबलपुर तीन रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि भावनगर, पोरबंदर, राजकोट के लिए भी विकास कार्य शुरू हो रहे हैं। पोरबंदर बांसजालिया-जेतलसर नई ट्रेन शुरू की जाएगी। इसके साथ ही, 135 करोड़ रुपये की लागत से राणावाव स्टेशन पर कोच रखरखाव सेवा शुरू की जाएगी। पोरबंदर भद्रकाली मंदिर पर एक फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इसके साथ ही, सरडिया बांसजालिया में एक नई लाइन बिछाई जाएगी। जिसके लिए स्थानीय नेता 17 वर्षों से संघर्ष कर रहे थे, उसे स्वीकार कर लिया गया है। कार्गो टर्मिनल 2 बनाया जाएगा और एक कंटेनर टर्मिनल भी बनाया जाएगा। देश के प्रधानमंत्री ने 17,000 करोड़ से ज़्यादा का बजट दिया है, जो वर्ष 2014 से पहले 589 करोड़ था। इसकी जगह अब उन्होंने 17,000 करोड़ से ज़्यादा का बजट दिया है और विकास कार्यों को गति दी है। #AshwiniVaishnav #MansukhMandaviya #Gujarat #Bhavnagar #Ayodhya #Railway


You Might Like