दिल्ली में पीएम मोदी करेंगे कर्तव्य भवन का उद्घा
Video Credit: IANS INDIA - Duration: 02:24s - Published

दिल्ली में पीएम मोदी करेंगे कर्तव्य भवन का उद्घा
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को राजधानी दिल्ली में कर्तव्य भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। गृह मंत्रालय और डीओपीटी समेत दूसरे मंत्रालय भी इस नई इमारत में शिफ्ट हो रहे हैं। ये भवन सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत बड़े स्तर पर हो रहे बदलावों का अहम हिस्सा है। भवन के निर्माण की जानकारी देते हुए केंद्रीय आवास व शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि तीन कर्तव्य भवन में से एक का उद्घाटन कल पीएम मोदी करेंगे। #KartavyaBhavan #CentralVista #GovernanceReform #ModernSecretariat #PMModi #EcoFriendlyArchitecture #CitizenCentricGovernance #AdministrativeEfficiency #MinistryRelocation #SmartSecretariat #SustainableGovernmentBuildings