जामनगर में लोगों के घरों में ‘बचत वाला उजाला’ ला
Video Credit: IANS INDIA - Duration: 02:06s - Published

जामनगर में लोगों के घरों में ‘बचत वाला उजाला’ ला
जामनगर, गुजरात: केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लोगों के घर में बचत का उजाला बिखेर रही है। गुजरात के जामनगर में स्थानीय निवासियों ने इस योजना के जरिए न सिर्फ अपने घरों की बिजली जरूरतें पूरी की हैं, बल्कि हर महीने के बिजली बिल में भी भारी राहत पाई है। लाभार्थी भरत कुमार चंद्रकांत व्यास बताते हैं कि हमें इससे बिजली के बिल में काफी बचत हो रही है। #PMSuryaGharYojana #FreeSolarElectricity #JamnagarSolarSuccess #ElectricityBillSavings #RooftopSolarIndia #CleanEnergy #SolarSubsidy #RenewableEnergyGujarat #HouseholdSolarBenefits #EnergyIndependence