राम मंदिर के लिए 5 अगस्त क्यों है खास? जानें 492 सालो

राम मंदिर के लिए 5 अगस्त क्यों है खास? जानें 492 सालो
492 साल तक चले लंबे विवाद पर जब कोर्ट ने फैसला सुनाया, तो राम भक्तों के लिए वह दिन किसी वरदान से कम नहीं था। मानों जैसे सालों की तपस्या, साधना और त्याग करना सफल हुआ। अपने राम लला को अपना जन्म स्थान दिलाने में कितने राम भक्तों ने जान गंवाई, कितनों ने भूख-प्यास त्याग दिया था तो किसी ने अनोखे संकल्प लिए। इतिहास में दर्ज स्वर्णिम तारीख 5 अगस्त 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य राम मंदिर की अधारशीला रखी। आज 5 अगस्त को याद करते हुए सभी हिंदूस्तानियों में गर्व का ऐहसास है। इस मौके पर राजनीतिक प्रक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। सभी नेता, मंत्री देशवासियों और पीएम मोदी को बधाई दे रहे हैं। #RamMandir #Ayodhya #RamLalla #NarendraModi #5August2020 #RamTemple #AyodhyaVerdict #HinduPride #RamDevotees #IndianHistory #SpiritualVictory #BhavyaMandir #RamJanmbhoomi #PMModi #IndianCulture #HistoricDay #TempleFoundation #HinduUnity #RamBhakts #NationCelebrates