पीएम मोदी से प्रेरणा लेकर नीमच के कार्तिक खंडेलव

पीएम मोदी से प्रेरणा लेकर नीमच के कार्तिक खंडेलव
नीमच, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के नीमच के रहने वाले युवा कार्तिक खंडेलवाल की कहानी देशभर के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही है। बीसीए (गेम डेवलेपमेंट) की पढ़ाई पूरी करने के बाद उनका सपना था गेमिंग इंडस्ट्री में करियर बनाना, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान जब सब कुछ ठप हो गया, तो उन्हें अपने गृहनगर लौटना पड़ा। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना, जिससे वे काफी प्रभावित हुए। इस कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत और युवाओं के लिए स्टार्टअप के संदेश ने उनके भीतर एक नया जोश भर दिया। कार्तिक ने खुद का कारोबार शुरू किया और मात्र 20,000 रुपए की छोटी सी पूंजी से उन्होंने ‘कार्तिक एक्सपोर्ट्स’ नाम की ब्रांड की नींव रखी। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। #NeemuchRising #FromGamerToEntrepreneur #KartikExports #SelfReliantIndia