India  

England Series के बाद पहली बार Patna पहुंचे Akashdeep Singh ने कही बड़ी

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 00:42s - Published
England Series के बाद पहली बार Patna पहुंचे Akashdeep Singh ने कही बड़ी

England Series के बाद पहली बार Patna पहुंचे Akashdeep Singh ने कही बड़ी

पटना, बिहार: इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप पहली बार अपने शहर पटना पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पटना में हमारा जन्म हुआ है और मातृभूमि पर आकर खुशी मिलती है, प्यार मिलता है। वहीं टीम और अपने प्रदर्शन को लेकर कहा कि हम टीम का हिस्सा हैं और जहां मौका मिलेगा हम टीम के लिए उपयोगी साबित होंगे और मैंने रन भी बनाए हैं। बिहार में राजगीर स्टेडियम बन रहा है, काफी डेवलेपमेंट हो रहा है और मुझे लगता है कि आने वाले समय में बिहार के बच्चे आगे बढ़ेंगे। #AkashDeep #IndiaCricket #BiharPride #PatnaHomecoming #EnglandTour2025 #CricketStar #RajgirStadium #CricketDevelopment #BiharCricket #TeamIndia


You Might Like