एमपी के नीमच में 151 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकाली ग

एमपी के नीमच में 151 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकाली ग
नीमच, मध्य प्रदेश: स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभर में हर घर तिरंगा अभियान के जरिए देशभक्ति का संदेश दिया जा रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के नीमच में जिला प्रशासन के नेतृत्व में 151 फीट लंबे तिरंगे के साथ भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग" अभियान के तहत आयोजित इस रैली में शहर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। तिरंगा यात्रा को लेकर नीमच के विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमारे देश की सेना ने जो करिश्मा करके दिखाया है उसके लिए हम सेना को सलाम करते हैं। #HarGharTiranga #HarGharSwachhata #NeemuchTriumph #151FtTricolor #PatrioticParade #IndiaIndependence #MadhyaPradeshRally #DistrictPride #OperationSindoorSalute #FreedomFest