Mallikarjun Kharge और Hussain Dalwai के बयान पर बोले विधायक Prasad Lad
Video Credit: IANS INDIA - Duration: 02:12s - Published

Mallikarjun Kharge और Hussain Dalwai के बयान पर बोले विधायक Prasad Lad
मुंबई: बीजेपी विधायक प्रसाद लाड ने IANS से बात करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे और हुसैन दलवाई के कुंभ संबंधी बयान पर कहा, हिंदू आस्था का अपमान करना कांग्रेस की पुरानी आदत है। खड़गे और दलवई ने हमारी परंपरा को ठेस पहुंचाई है। उत्तराखंड में UCC को लेकर पीएम मोदी की सोच है कि देशभर में UCC लागू हो। उत्तराखंड में इसे लागू कर बड़ा कदम उठाया गया है। महाराष्ट्र में महायुति सरकार इसे लागू करने में पीएम का साथ देगी। सैफ अली खान मामले पर कहा, विपक्ष के पास अब कोई काम नहीं है। मुंबई पुलिस की विश्वभर में प्रतिष्ठा है। इस मामले में सच जल्द सामने आएगा। #PrasadLad #HinduFaith #Mahakumbh #MallikarjunKhadge #HussainDalwai #HomeMinister