India  

Kashi के Ram Ramapati Bank में जमा होती है राम नाम की आस्था

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 03:23s - Published
Kashi के Ram Ramapati Bank में जमा होती है राम नाम की आस्था

Kashi के Ram Ramapati Bank में जमा होती है राम नाम की आस्था

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: राम नाम के उच्चारण से ही जन्मों जन्म के पापों से मुक्ति मिल जाती है। काशी में तो राम नाम का तारक मंत्र मोक्ष भी देता है। जब बात रामनवमी की हो, तो भगवान श्री राम की भक्ति और उनकी छवि हर किसी के दिल में बस जाती है। काशी में एक ऐसा बैंक बीते 98 सालों से संचालित हो रहा है। जिसे राम रमापति बैंक के नाम से जाना जाता है। भगवान राम के नाम को लिखने का कर्ज देकर यह बैंक ना जाने कितनों के भविष्य को संवार चुका है। अब तक इस बैंक में राम नाम की 19 अरब 49 करोड़ 59 लाख 25 हजार हस्तलिखित आस्था जमा हो चुकी हैं। मानव कल्याण के लिए खुले इस बैंक में श्रद्धालु अपनी श्रद्धा से पहुंचकर बैंक कर्मियों से पर्ची लेते हैं और पर्ची पर राम नाम की आस्था अंकित कर अपनी मनोकामनाएं प्रभु राम से जाहिर करते हैं और मनोकामनाएं पूरी होने तक राम नाम लिखकर बैंक में जमा कर देते हैं। यह बैंक पूरी तरह से बैंकिंग सिस्टम पर ही संचालित होता है। राम नाम जप, पाठ और लेखन जप 3 वर्ष की क्रिया है, पाठ 21 माह की क्रिया है और राम नाम लेखन सबसे सरल विधि है वह 8 महीने 10 दिन की विधि है। #RamNaam #RamRamapatiBank #KashiChronicles #FaithBank #RamNavami2025 #SpiritualIndia #BhaktiMovement #DevotionInInk #MokshaThroughRam #LordRam #VaranasiSpirituality #SacredTraditions


You Might Like