Ranveer Brar ने अपने Fashion Choices पर की खास बात!

Ranveer Brar ने अपने Fashion Choices पर की खास बात!
सेलिब्रिटी शेफ रणवीर बरार ने हाल ही में अपनी एक खास इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वह लुंगी जैसे पारंपरिक भारतीय परिधान को आधुनिक मेंसवेयर में एक स्टाइलिश और फैशनेबल विकल्प बनाना चाहते हैं। 13 अप्रैल को रणवीर ने एक प्रतिष्ठित फैशन ब्रांड के लिए शोस्टॉपर बनकर अपना रनवे डेब्यू किया, जिससे फैशन की दुनिया में सभी को चौंका दिया। रैंप पर उन्होंने अपने सिग्नेचर एलिगेंस और करिश्मा के साथ शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो रणवीर जल्द ही आगामी वेब सीरीज़ मा का सुम में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री मोना सिंह होंगी। इससे पहले वह करीना कपूर खान की सस्पेंस थ्रिलर द बकिंघम मर्डर्स में भी नजर आ चुके हैं। #RanveerBrar #CelebrityChef #LungiStyle #MensFashion #TraditionalWear #RunwayDebut #Showstopper #FashionShow #IndianStyle #ModernMenswear #CulturalFashion #FashionEvolution #PersonalStyle #StylishLook #ElegantVibes #FashionIcon #ComfortWear #IndianGarment #April13Event #FashionInspo