India Steel 2025 कार्यक्रम को पीएम मोदी ने किया संबोधित, दो
Video Credit: IANS INDIA - Duration: 02:22s - Published

India Steel 2025 कार्यक्रम को पीएम मोदी ने किया संबोधित, दो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया स्टील 2025 कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज और आने वाले दो दिन हम भारत के सनराइज सेक्टर, स्टील सेक्टर के सामर्थ्य और उसकी संभावनाओं पर व्यापक चर्चा करने वाले हैं। एक ऐसा सेक्टर, जो भारत की प्रगति का आधार है, जो विकसित भारत की मजबूत नींव है और जो भारत में बड़े बदलाव की नई गाथा लिख रहा है। मैं आप सभी का India Steel 2025 में अभिनंदन करता हूं। यह आयोजन नए आइडिया साझा करने के लिए, नए पार्टनर बनाने के लिए और इनोवेशन को बढ़ाने के लिए एक नए लॉन्च पेड का काम करेगा। #narendramodi #indiasteel2025 #pmmodi