India  

Jodhpur में Congress Leader Sachin Pilot ने केंद्र सरकार पर बोला जोरदार

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 08:40s - Published
Jodhpur में Congress Leader Sachin Pilot ने केंद्र सरकार पर बोला जोरदार

Jodhpur में Congress Leader Sachin Pilot ने केंद्र सरकार पर बोला जोरदार

जोधपुर ( राजस्थान ) – कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट आज जोधपुर पहुंचे। जोधपुर पहुंच कर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं जिसमें पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ सरकार को कड़ा जवाब पाकिस्तान को देना चाहिए और इसके लिए पूरा भारत तैयार है और एक साथ है। उन्होंने जाति जनगणना को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि हाल ही में सरकार ने अचानक से जाति जनगणना की स्वीकृति दी है । राहुल गांधी जनगणना की बात हमेशा से करते आए हैं। यह जाति जनगणना किसी की जाति पूछने का सवाल नहीं होना चाहिए बल्कि उनकी राजनीतिक सामाजिक परिस्थितियों को जानने के उद्देश्य से जातिगत जनगणना करनी चाहिए ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ योग्य लोगों को मिल सके। आरपीएससी भर्ती को लेकर सरकार पर हनुमान बेनीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों पर पायलट ने कहा कि जो भर्तियों में घोटाला हुआ है इसके सबूत सामने आए हैं। जब बीजेपी विपक्ष में थी तो उन्होंने कई तरह के वादे किए थे। मैं लगातार मांग करता रहा हूं कि आरपीएससी का पुनर्गठन होना चाहिए। प्रदेश में जो सरकार चल रही है उसे सिर्फ नौकरशाह चला रहे हैं। कांग्रेस नेता महेश जोशी की गिरफ्तारी को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि सरकार ने ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई को विपक्ष के ऊपर कार्रवाई करने और हमला बोलने का एक हथियार बना दिया है। #SachinPilot #Congress #ED #CBI #IT #BJP #Rajasthan #CWC #RahulGandhi #CastCensus


You Might Like

Related news from verified sources

`We Were Shocked That Trump...`: Congress` BIG Remark On India-Pakistan Ceasefire

After the India-Pakistan ceasefire was announced on Saturday, the Congress leader and LoP of the Lok...
Zee News - Published