राज्यों में की जाने वाली Mock Drill को लेकर Civil Defence की है क

राज्यों में की जाने वाली Mock Drill को लेकर Civil Defence की है क
मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई और महाराष्ट्र में चल रही मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर सिविल डिफेंस के डायरेक्टर प्रभात कुमार ने कहा कि सिविल डिफेंस एक्ट के हिसाब से वॉलेंटियर्स को तैयार करना ये डायरेक्टेट की जवाबदेही होती है। हमारे जो ड्रिस्टिक्ट सिविल डिफेंस के ऑफिसर हैं वो उनके साथ कॉर्डिनेट करेंगे और मॉक ड्रिल के हिसाब से कार्रवाई करेंगे। अगर हमारे पास युद्धजन्य परिस्थिति होती है और एयरस्ट्राइक वगैरा होती है तो वैसी स्थिति में नागरिकों को कैसे उस पर रिएक्ट करना है और उससे जुड़ी तैयारी की समीक्षा करना हमारा मुख्य काम है। #CivilDefense #MockDrill #EmergencyPreparedness #DisasterManagement #MumbaiSafety #MaharashtraPreparedness #WarReadiness #AirstrikeDrill #CrisisResponse #SafetyTraining