रि. लेफ्टिनेंट कमांडर शालिनी अग्रवाल की IANS से खास

रि. लेफ्टिनेंट कमांडर शालिनी अग्रवाल की IANS से खास
दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रि.
लेफ्टिनेंट कमांडर शालिनी अग्रवाल ने IANS से खास बातचीत में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में हमारे आर्म्ड फोर्स ने बहादुरी से पाकिस्तान को सबक सिखाया है। हमारी जीत में S 400 का अहम योगदान है। ऑपरेशन ‘सिंदूर’ यह नाम एक स्ट्रैटेजिक मूव है। ये पीएम की बेहतरीन सोच को दर्शाता है। जिन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले में अपना सिंदूर खोया था उन्हें न्याय मिला है। आगे उन्होंने कहा, S- 400 एयर डिफेंस सिस्टम ने अपना काम कर दिया है। अब हमें पिनाक मिसाइल भी निकाल लेनी चाहिए। इसे अब सिर्फ एक प्रतीक के तौर पर नहीं रखा जाना चाहिए बल्कि इसका इस्तेमाल होना चाहिए। #OperationSindoor #IndianArmy #PMModi #S400 #PinakaMissile #PakistanStrike