Bhopal में कांग्रेस विधायक पर प्रताड़ना का लगा आरोप, F
Video Credit: IANS INDIA - Duration: 01:02s - Published

Bhopal में कांग्रेस विधायक पर प्रताड़ना का लगा आरोप, F
भोपाल, मध्य प्रदेश: कुक्षी से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल और उनके परिवार पर FIR दर्ज की गई है। ये FIR विधायक के छोटे भाई की पत्नी ने कराई है। महिला अपराध की सहायक पुलिस आयुक्त निधि सक्सेना ने बताया कि आज से चार दिन पहले एक महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें बताया गया कि उनके जेठ और ससुराल वालों के द्वारा शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया गया है। ससुराल पक्ष के द्वारा महिला को काफी टॉर्चर किया जा रहा है। और ये प्रकरण शादी के बाद से ही हो रहा है। #domesticviolence #congressmla #fir #womencrime #bhopal