India  

Kolkata Gangrape Case को लेकर आक्रोश, Reclaim The Night संस्था के सदस्यों

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 03:45s - Published
Kolkata Gangrape Case को लेकर आक्रोश, Reclaim The Night संस्था के सदस्यों

Kolkata Gangrape Case को लेकर आक्रोश, Reclaim The Night संस्था के सदस्यों

कोलकाता, प.

बंगाल : साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज के परिसर में छात्रा से गैंगरेप की वारदात के बाद पूरे राज्य में उबाल है। लोग आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने और पीड़िता को जल्द न्याय दिलाने की मांग को लेकर सड़कों पर हैं। आज इस मुद्दे पर 'रीक्लेम द नाइट' संस्था के सदस्यों ने कस्बा पुलिस थाना के सामने प्रदर्शन किया। सदस्यों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर जोरदार नारेबाजी की। संस्था की सदस्य रिमझिम सिन्हा ने कहा, "हमें मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से पता चला है कि मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा के खिलाफ 20 अन्य ऐसे केस हैं, जो अभी सुलझे नहीं हैं। वो कई दिनों से कई लोगों को धमकी दे रहा है, अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहा है और बार-बार यह मैसेज देने की कोशिश कर रहा है कि वो कॉलेज में जो मन चाहे कर सकता है, कोई उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकता...।" #Kolkata #WestBengal #KolkataMisdeedCase #Misdeed #Protest #TMC #MamataBanerjee


You Might Like