Jyotiraditya Scindia का Rahul Gandhi को 'सरेंडर' वाले बयान पर बड़ा जवाब

Jyotiraditya Scindia का Rahul Gandhi को 'सरेंडर' वाले बयान पर बड़ा जवाब
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने IANS से खास बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। साथ ही राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। सिंधिया ने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी के लिए 'सरेंडर' शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि जिनकी पार्टी का सरेंडर देश की जनता ने करा दिया वो और क्या ही कहेंगे। इसके अलावा सिंधिया ने बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर भी एनडीए गठबंधन की जीत की भविष्यवाणी की। #JyotiradityaScindia, #RahulGandhi, #Congress, #BJP, #MadhyaPradesh, #MadhyaPradeshCongress, #JyotiradityaScindiaOnRahulGandhi, #MadhyaPradeshPolitics, #ScindiaonRahulGandhi, #ScindiaonSurrenderBayan, #ScindiaAngryonRahul, #WhyScindiaLeftCongress