Operation Sindoor: सेना का मनोबल बढ़ा रहे सितारे, R. Madhavan बोले- ‘
Video Credit: IANS INDIA - Duration: 01:49s - Published

Operation Sindoor: सेना का मनोबल बढ़ा रहे सितारे, R. Madhavan बोले- ‘
मुंबई: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार की रात मिसाइल और ड्रोन से एलओसी पर हमला किया, लेकिन भारतीय सेना ने हमलों को नाकाम कर दिया। सीमा पर डटकर खड़ी सेना को एक्टर आर माधवन ने सलाम करते हुए कहा कि इस तारीख को याद रखना जरूरी है। वहीं, एक्टर संजय कपूर, रणवीर सिंह और सिंगर अरमान मलिक समेत अन्य सितारों ने भी सेना के शौर्य को सलाम किया। #OperationSindoor #R.Madhavan #SanjayKapoor #ArmaanMalik #RanveerSingh #IndianArmy #Soldiers #PrimeMinister #Defence #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians