'त्रिकाल' नाम की शराब पर भड़का संत समाज, बीजेपी-का
Video Credit: IANS INDIA - Duration: 04:20s - Published

'त्रिकाल' नाम की शराब पर भड़का संत समाज, बीजेपी-का
रेडिको खेतान कंपनी ने अपनी नई शराब का नाम ‘त्रिकाल’ रख दिया है। अब इस पर धार्मिक गुरुओं और हिंदू संगठनों से लेकर बीजेपी और कांग्रेस को भी आपत्ति है। कई धार्मिक गुरु इसे ठेस पहुंचाने वाला मानते हुए विरोध कर रहे हैं तो कई चेतावनी भी दे रहे हैं। नाराजगी की वजह नाम ही नहीं बल्कि बोतल पर बने चित्र की भी, क्योंकि वो चित्र भगवान शिव की तीसरी आंख से मिलता-जुलता बताया जा रहा है, जिससे विवाद और बढ़ रहा है। #Trikal, #whisky, #Trikal whisky, #Alcohal, #TrikalWine, #WineShops, #WineRevenue