India  

Praveen Khandelwal ने All Party Delegation के लिए ‘बारात’ शब्द का इस्तेमा

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 03:27s - Published
Praveen Khandelwal ने All Party Delegation के लिए ‘बारात’ शब्द का इस्तेमा

Praveen Khandelwal ने All Party Delegation के लिए ‘बारात’ शब्द का इस्तेमा

दिल्ली: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में शीर्ष नक्सल कमांडर तुलसी भुइयां के मारे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने ये वचन दिया था कि नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा और उसी परिप्रेक्ष्य में गृह मंत्री अमित शाह ने लगातार नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई छेड़ रखी है और नक्सली मानसिकता को भारत से खत्म करना हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। अभी बहुत सारे राज्यों में नक्सलवाद खत्म हो गया है और जो कुछ थोड़ा बहुत बचा है वो भी खत्म होगा। वहीं ऑल पार्टी डेलिगेशन के लिए बारात जैसे शब्द इस्तेमाल किए जाने पर कहा कि ये बहुत ही क्षुद्र मानसिकता है। वहीं AAP सरकार पर दिल्ली के बाद पंजाब को ‘शराब का ठेका’ बनाए जाने के आरोपों पर भी खंडेलवाल ने प्रतिक्रिया जाहिर की। #NaxalEncounter #TulsiBhuiyan #PraveenKhandelwal #BJP #Modi #AmitShah #Naxalism #DelhiPolitics #AAP #LiquorScam #PunjabPolitics #Kejriwal #Corruption #ExcisePolicy #DelhiElections #PunjabLiquorPolicy


You Might Like