India  

मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में पानी के बीच से होकर

Video Credit: HT Digital Content - Duration: 02:06s - Published
मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में पानी के बीच से होकर

मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में पानी के बीच से होकर

मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना नगर इलाके में बारिश और रेलवे विभाग की लापरवाही के चलते लोगो को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.

हालत ऐसे है कि जब लोग शवयात्रा लो लेकर शमशान घाट जा रहे थे.

तो उन्हें 3 फुट तक भरे गहरे पानी से होकर गुजरना पड़ा.

इस दौरान बड़ी परेशानी का भी सामना लोगो को उठाना पड़ा.

वही दूसरी और लोगों को रेलवे पटरी के ऊपर से जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ रहा है.

दरअसल बीना नगर के झांसी फाटक ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है.

लेकिन रेलवे विभाग इस कद्र लापरवाह बना हुआ है.

कि पानी निकालने की जहमत तक नही उठा रहा.


You Might Like