Odisha के Puri में हुई भगदड़ पर पुजारियों ने क्या कहा ?

Odisha के Puri में हुई भगदड़ पर पुजारियों ने क्या कहा ?
पुरी ( ओडिशा ) – ओडिशा के पुरी में भगवान जन्नाथ की रथयात्रा में हुई भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई। इस दौरान इस भगदड़ को लेकर वहां के पुजारियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उनका मानना है कि रथयात्रा के दौरान रविवार की वजह से भारी भीड़ इकट्ठा हो गई जिस कारण से ये दुखद हादसा हो गया। उनका मानना है कि भारी भीड़ के कारण वहां की स्वास्थ्य सुविधाएं पर्याप्त साबित नहीं हुईं। वहीं पुजारियों ने कहा कि हमने भगवान जगन्नाथ के चरणों में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दीप जलाकर प्रार्थना की है। #JagannathStampede #PuriStampede #RathYatraTragedy #RathYatra2025 #PuriTempleIncident #DevoteeSafety #OdishaNews #TempleStampede #FestivalSafety #PrayForPuri #JagannathTemple #RathYatraMishap #PuriEmergency #StampedeAlert #ReligiousEventSafety #JagannathYatra #CrowdControlCrisis #OdishaTragedy #PuriNews #PublicSafetyFirst