'Son of Sardaar 2' की रिलीज से पहले Rabia बनीं Mrunal Thakur का look leak!

'Son of Sardaar 2' की रिलीज से पहले Rabia बनीं Mrunal Thakur का look leak!
बॉलीवुड एक्ट्रेस Mrunal Thakur जल्द ही अपनी नई फिल्म 'Son of Sardaar 2' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक्ट्रेस अपने किरदार Rabia के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं। बता दें, Mrunal Thakur की upcoming film 'Son of Sardaar 2' 1 अगस्त को रिलीज हो रही है, जो Son of Sardaar का सीक्वल है। लंबी चौड़ी स्टारकास्ट के साथ बनीं इस फिल्म में अजय देवगन, Mrunal Thakur, रवि किशन, चंकी पांडे के साथ कई बड़े कलाकार देखने को मिलेंगे। #MrunalThakur #SonOfSardaar2 #Bollywood #MovieRelease #ActressMrunalThakurLook #InstaVideo #MrunalThakurUpcomingMovie #SonofSardaar2MovieRelease