Maharashtra Hindi Controversy: महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर फडणवीस सरकार (Fadanvis Government) बैकफुट पर आ गई है. हिंदी की अनिवार्यता के फैसले को राज्य सरकार ने रद्द करते हुए इस नोटिफिकेशन को वापस ले लिया है . (Maharashtra Three Language Policy) सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadanvis) ने यह भी घोषणा की है कि एक समिति बनाई गई है और इस समिति की रिपोर्ट आने के बाद अगला कदम तय किया जाएगा.उसके बाद त्रिभाषा फॉर्मूला लागू किया जाएगा. इस पूरे मामले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Sindhe), शिवेसना(यूबीटी) (Shiv Sena UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackrey), संजय राउत (Sanjay Raut) और शरद पवार (Sharad Pawar) गुट वाली एनसीपी (NCP) के विधायक रोहित पवार (Rohit Pawar) की प्रतिक्रिया भी सामने आई. आखिर ऐसा क्या हुआ जो सरकार ने पहले तीसरी भाषा के रूप में हिंदी को वैकल्पिक किया और अब महाराष्ट्र में थ्री-लैंग्वेज पॉलिसी (Three Language Policy News) पर रोक लगाने को फडणवीस सरकार मजबूर हो गई... आखिर इस पूरे मामले की इनसाइड स्टोरी क्या है चलिए विस्तार से समझते हैं.
#maharashtra #devendrafadnavis #maharashtrahindirow #threelanguagepolicy #maharashtrathreelanguagepolicy #uddhavthackrey #eknathshinde #hindi #maharashtranews #maharashtrapolitics #rajthackrey #PoliticsToday
A political storm has erupted in Maharashtra over the mandatory introduction of Hindi in schools. Deputy CM Eknath Shinde criticized Shiv Sena (UBT) for their.. IndiaTimes
Sharad Pawar defended fielding Yugendra against Ajit Pawar in Baramati despite the latter's dominant win. Acknowledging his faction's poor performance with just 10 seats, Pawar credited the Mahayuti's..