Jaipur-Mumbai Train Firing News : चलती ट्रेन में मौत की फायरिंग | Firing News |

Jaipur-Mumbai Train Firing News : चलती ट्रेन में मौत की फायरिंग | Firing News |
आज सुबह जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में फायरिंग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है..
RPF के एक कॉन्स्टेंबल ने चलती ट्रेन में फायरिंग की... इस गोलीबारी में RPF के एक ASI और तीन पैसेंजर की मौत हो गई..
आरोपी कॉन्स्टेबल का नाम चेतन है..
वारदात को अंजाम देने के बाद चेतन दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से कूद गया..
थोड़ी देर बाद आरोपी को बंदूक समेत गिरफ्तार कर लिया गया है..
बोगी नंबर B-5 के अंदर हुई इस घटना की तस्वीरें डराने वाली हैं..